मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹10 की एक्साइज ड्यूटी में कमी की गई है । अब इसके बाद बिहार सरकार की ओर से भी इस पर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है । बिहार सरकार ने राज्य भर में वैट की दरों में कमी कर लोगों के लिए डीजल में 3.90 रुपए और पेट्रोल में 3.20 रुपए प्रति लीटर राहत दिया है । यानी अब बिहार के लोगों को पेट्रोल 8.20 रुपए और डीजल 13.90 रुपए सस्ता मिलेगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर लोगों को दी ।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कही यह बात
इस पर बात करते हुए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के बाद अब बिहार सरकार की तरफ से भी लोगों को दिवाली का तोहफा दिया गया है । उन्होंने कहा कि ऐसा करने से अर्थव्यवस्था पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।
अब यह है पेट्रोल-डीजल का भाव
पटना में पेट्रोल की कीमत 3 नवंबर तक 113 रुपए 79 पैसे रही थी जबकि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कीमत में कटौती किए जाने के बाद यह घटकर 5 नवंबर को 105 रुपए 90 पैसे हो गई । दूसरी तरफ बात करें डीजल की कीमतों की तो 3 नवंबर तक पटना में डीजल ₹105 सात पैसे थी जबकि 5 नवंबर को कीमत 91 रुपए 09 पैसे हो गई । बता दें कि बीते 14 जून को बिहार में पेट्रोल ने 100 का आंकड़ा पार किया था ।
मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है प्रस्ताव
बता दें कि केंद्र सरकार बिहार सरकार के द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद बिहार में टेक्स घट गया है, जिससे लोगों को ज्यादा फायदा मिलने वाला है । मालूम हो कि वाणिज्य कर विभाग के अनुसार डीजल पर वैट गुरुवार तक 19 फ़ीसदी और पेट्रोल पर 26 फ़ीसदी था । विभाग की तरफ से संसोधन के लिए प्रस्ताव मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है हालांकि राज्य में घटी हुई दरें लागू हो चुकी है ।