सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव।
★फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक के बाद लौटे तो पूरे रौ में। बेंगलुरू से लौटने के बाद जिस तरह का मूड था, उससे बिल्कुल अलग। लौटने के बाद पटना में 14 घंटे के अंदर दूसरी बार मीडिया से बात की। वन नेशन, वन इलेक्शन के बारे में सवाल पूछे जाते ही पहला रिएक्शन दिया★”बड़ा अच्छा है भाई!” लेकिन, साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि जो जनगणना 2020-21 में होनी चाहिए थी, वह क्यों नहीं करा रहे? वन नेशन, वन इलेक्शन योजना को लेकर केंद्र का इरादा क्या है, पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि “यह घबराहट है। हम तो बार-बार कह रहे हैं कि हमलोग एकजुट होने में देर करें, इससे पहले जल्दबाजी में केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव करा सकती है।”
Summary:
★Chief Minister Nitish Kumar spoke to the media for the second time within 14 hours after returning from Mumbai.
★He expressed his support for the concept of “One Nation, One Election” but questioned why the population census for 2020-21 has not been conducted yet.
★Nitish Kumar also raised concerns about the Centre’s intentions regarding the One Nation, One Election plan, suggesting that it could be a ploy to expedite the Lok Sabha elections.
खबर हिंदी में भी समझिए
सीएम नीतीश कुमार ने मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक के बाद जब वह पटना लौटे, तो उनका मूड बिल्कुल अलग था। उन्होंने पटना में 14 घंटे के भीतर दूसरी बार मीडिया से बात की। जब उनसे वन नेशन, वन इलेक्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “बड़ा अच्छा है भाई!” लेकिन, उन्होंने भी पूछा कि जनगणना 2020-21 में होनी चाहिए थी, तो उसे क्यों नहीं कर रहे हैं? जब उनसे वन नेशन, वन इलेक्शन योजना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि “यह घबराहट है। हम तो बार-बार कह रहे हैं कि हमलोग एकजुट होने में देर करें, इससे पहले जल्दबाजी में केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव करा सकती है।”