बिहार परिवाहन विभाग ने बिहार के लोगो के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बिहार सरकार द्वारा गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर राज्य एक नई सुविधा शुरू करने वाली है। पटना सहित बिहार के सभी जिलों में भारत सरकार द्वारा भारत सीरीज यानी बीएच सीरीज लागू हो गई है। इस नए नियम के अनुसार बिहार के लोगो को अब दूसरे राज्य में अपनी गाड़ियो का रजिस्ट्रेशन नही करवाना होगा और ना ही नंबर चेंज करना होगा।
प्राइवेट गाड़ियों के लिए होगी यह सुविधा
रजिस्ट्रेशन की यह सुविधा प्राइवेट गाड़ियों के लिए होगी जो कि एक से दूसरे राज्यों में आती-जाती रहती हैं।
भारत सरकार का अब तक यह नियम था कि अगर कोई व्यक्ति एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर लेता है और अपनी गाड़ी उस राज्य में ले जाता है तो उस व्यक्ति को राज्य के नियम के अनुसार अपनी गाड़ी फिर से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता था। अब बिहार के लोगों को इस तरह की परेशानी नहीं होगी और ना ही गाड़ियो का नंबर चेंज करवाना पड़ेगा क्योंकि केंद्र सरकार ने भारत सीरीज (BH) की सर्विस शुरू कर दी है।
15 सितंबर से ही हो चुका है लागू
इस नियम को इस तरह आसानी से समझ सकते हैं कि गाड़ियो पर नंबर प्लेट लगे होते है जैसे हरियाणा के लिए एचआर, पंजाब के लिए पीबी, बिहार के लिए बीआर या उत्तर प्रदेश के लिए यूपी और दिल्ली के लिए डीअल जैसे अल्फाबेट लिखे जाते हैं, उसी तरह नंबर प्लेट पर बीएच यानी कि भारत का शॉर्ट नेम लिखा जाएगा जो पूरे भारत देश में मान्य होगा। यह नियम सितंबर माह से है लागू।