अब सभी बिहारवासी घर बैठे अपने जमीन का कागज निकाल सकते हैं। अब लोगों की परेशानियों को ख़त्म करने के लिए बिहार सरकार ऑनलाइन के द्वारा जमीन के कागजात उपलब्ध करा रही हैं। जी हां, अब बिहार में जमीन का खतियान, केवाला या रसीद निकालना हैं तो आपको किसी ऑफिस के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन के इन कागजातों को अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा निकाल सकते हैं।
जमीन का खतियान कैसे निकालें
बिहारवासी ऑनलाइन के द्वारा जमीन का खतियान निकालना चाहते हैं तो वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर जा कर अपने जिला, अंचल, मौजा को सलेक्ट करते हुए जमीन रैयत के नाम से जमीन का खतियान निकाल सकते हैं।
जमीन का नया रसीद कैसे निकालें
बिहार में रहने वाले लोग ऑनलाइन के द्वारा जमीन का नया रसीद निकालना चाहते हैं तो वेबसाइट http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जा कर अपने जमीन की डिटेल्स को भरें और ऑनलाइन के द्वारा जमीन का लगान जमा करके जमीन का नया रसीद निकालें।