पटना शहर के लोग अब पूरी तरह मुफ्त में बड़े पर्दे पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बेहतरीन फिल्मों को देख सकेंगे। पटना के गांधी मैदान में इसके लिए इंतजाम किए गए हैं और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। मालूम हो कि यह योजना पुरानी है, लेकिन कोविड संक्रमण के कारण इसकी औपचारिक शुरुआत करने में देरी हो रही थी। इसका ट्रायल पिछले कई दिनों से चल रहा था। कई महीने पहले भी कुछ शो इस स्क्रीन पर दिखाए गए थे। रविवार को इसका औपचारिक तौर पर उद्घाटन हो गया।
आवश्यकता अनुसार बढ़ेंगी सीटें
गांधी मैदान में पूरे 500 लोगों के एक साथ बैठकर फिल्म देखने का इंतजाम किया गया है और इसके लिए पटना के गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन भी लगाई गई है। मेगा स्क्रीन पर स्कूली बच्चों के लिए विशेष शो एवं स्कूल प्रशासन के डिमांड पर कई प्रकार की ज्ञानवद्र्धक फिल्में दिखाई जाएंगी। वहीं, समाज के विशेष वर्ग के लिए विशेष फिल्मों का शो चलेगा। प्रत्येक शनिवार, रविवार को विशेष शो के साथ लोगों के बैठने का इंतजाम होगा। वर्तमान में पांच सौ लोगों को बैठने की व्यवस्था कई गई है आवश्यकता अनुसार सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
लोगों ने उठाया ‘तारे जमीन पर’ का आनंद
रविवार को गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन का उद्घाटन नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने किया। छुट्टी के दिन होने के कारण लोगों ने मेगा स्क्रीन पर फिल्म तारे जमीन पर का आनंद उठाया। बता दें कि मेगा स्क्रीन पर फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा।