देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर एक बार फिर परेशानी का सबब बन सकती है। इसे लेकर बिहार सरकार भी काफी चिंतित है। CM नीतीश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और तमाम अधिकारी इससे निपटने की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, सरकार का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमनीक्रोन को देखते हुए बिहार में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी दावा किया है कि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में व्यवस्था की जा रही है। कोरोना के इलाज में काम आने वाले संसाधनों को पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है। अब इसी सिलसिले में पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नए PSA plant का सफल मॉक ड्रिल किया गया है।
1 मिनट में 3750 लीटर ऑक्सीजन तैयार की जाएगी
पीएमसीएच में नए ऑक्सीजन प्लांट से 1 मिनट में 3750 लीटर ऑक्सीजन तैयार की जाएगी। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद कराए गए मॉक ड्रिल में प्लांट में हवा से ऑक्सीजन बनाई गई है। नए प्लांट का कनेक्शन इमरजेंसी वार्ड से लेकर राजेंद्र सर्जिकल वार्ड तक लगभग 700 बेड से किया गया है। अब इस ऑटोमेटिक प्लांट से ही बेड पर मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन मिल जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार के निर्देशन में गुरुवार को पूरे राज्य में एक साथ सभी PSA ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल कराया गया है।
1250 लीटर के 3 प्लांट चालू
पीएमसीएच में PSA प्लांट में 1250 लीटर प्रति मिनट हवा से तैयार करने वाले 3 प्लांट लगाए गए हैं। 1250 के एक प्लांट के साथ 3000 लीटर ऑक्सीजन स्टोरेज की भी क्षमता होगी। ऐसे में एक साथ चालू 3 प्लांट की क्षमता एक मिनट में 3750 लीटर ऑक्सीजन तैयार करने और 9000 लीटर ऑक्सीजन स्टोर करने की है।