अब बिहार के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की हिट एप से निगरानी की जाएगी। सूचना प्रावैधिकी विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी रखी जाएगी। इसी सिलसिले में हिट एप्प का निर्माण किया गया है।
प्रतिदिन लिया जाएगा मरीजों का तापमान व ऑक्सीजन रेट
स्मार्टफोन के माध्यम से मरीज का तापमान व ऑक्सीजन रेट हिट एप पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही, संबंधित क्षेत्र के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के प्रभारी चिकित्सक व अन्य संबंधित कर्मी जुड़े रहेंगे और मरीज की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उनकी तत्काल सहायता की जा सकेगी। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा।
17 मई, 2021 को हिट एप हुआ था लॉन्च
बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान हिट एप का निर्माण किया गया था। इस एप को कोरोना की तीसरी लहर के दौरान भी उपयोग में लाया जाएगा। वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार शीघ्र ही हिट एप को लेकर ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा और उस प्रशिक्षण के आधार पर ही जिलों में संबंधित कर्मियों को एप के संचालन की जानकारी दी जाएगी। मालूम हो कि सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव संतोष मल्ल ने बताया कि 17 मई, 2021 को हिट एप को लॉन्च किया गया था।