दीवाली और छठ महापर्व को लेकर बिहारवासियों की घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। इसे लेकर रेलवे भी लगातार स्पेशल ट्रेनों की सौगात दे रहा है।मगर बिहार-दिल्ली रुट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ की वजह से उन्हें कन्फर्म टिकट नही मिल पा रहा है। इसी सिलसिले में एक बार फिर रेलवे ने छठ पूजा के लिए स्पेशल 28 ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।
इसे लेकर रेलवे ने लिस्ट भी जारी कर दी है।
ट्रैन नम्बर 07460 सिकंदराबाद- दानापुर छठ स्पेशल
7 नवंबर को चलेगी।
ट्रैन नम्बर 07459 दानापुर- सिकंदराबाद छठ स्पेशल
11 नवंबर को चलेगी।
ट्रैन नम्बर 06996 दिल्ली- दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल
5 नवंबर को चलेगी।
ट्रैन नम्बर 06996 दरभंगा- दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 5 नवंबर को चलेगी।
ट्रैन नम्बर 02500 नई दिल्ली- जोगबनी फेस्टिवल स्पेशल
5 नवंबर को चलेगी।
ट्रैन नंबर 02499 जोगबनी – नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल
6 नवंबर को चलेगी।
ट्रैन नंबर 04986 दिल्ली- सहरसा फेस्टिवल स्पेशल
5 नवंबर को चलेगी।
ट्रैन नम्बर 04985 सहरसा- दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल
6 नवंबर को चलेगी।
ट्रैन नंबर 04598 सरहिन्द- सहरसा फेस्टिवल स्पेशल
का परिचालन 05, 06 एवं 07 नवंबर, 2021 को किया जाएगा।
ट्रैन नम्बर 04597 सहरसा- अंबाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल
का परिचालन दिनांक 06, 07 एवं 08 नवंबर, 2021 को किया जाएगा।
ट्रैन नम्बर 01612 दिल्ली- भागलपुर फेस्टिवल स्पेशल
6 नवंबर को चलेगी।
ट्रैन नम्बर 01611 भागलपुर- दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल
7 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 04170 दिल्ली- सहरसा फेस्टिवल स्पेशल
6 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 04169 सहरसा- दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल
7 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 01630 दिल्ली- दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल
6 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 01629 दरभंगा- दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल
6 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 09638 नई दिल्ली- कटिहार फेस्टिवल स्पेशल
6 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 09637 कटिहार- नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल
8 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 04998 दिल्ली- दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 7 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 04997 दरभंगा- दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 7 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 04742 आनंद विहार टर्मिनस- बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 7 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 04741 बरौनी जंक्शन- आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 8 नवंबर को चलेगी।
ट्रेन नंबर 04744 दिल्ली- सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 7 नवंबर को चलेगी।
मालूम हो कि ये स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में अम्बाला कैंट, सिकंदराबाद, जोगबनी, नई दिल्ली, आनंद विहार समेत कई अलग-अलग स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के सहरसा, दरभंगा, भागलपुर आदि स्टेशनों के बीच चलेंगी। बता दें कि इनमें से कई ट्रेनों का परिचालन 5 नवंबर से शुरू हो जाएगा।