राज्य भर के प्राथमिक स्कूलों के चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को एक ही दिन नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। जुलाई और अगस्त में छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की दो राउंड की काउंसिलिंग हुई थी। इसमें 38 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स का चयन किया गया था। अब
25 फरवरी को लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे। शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी जिलों को जरूरी तैयारियां करने का निर्देश जारी कर दिया है।
निर्देश किया गया ज़ारी
विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि पंचायत एवं प्रखंड नियोजन इकाइयों के चयनित अभ्यर्थियों को उनके ही प्रखंड मुख्यालय में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसी तरह नगर निकायों के अभ्यर्थियों को उनके जिला मुख्यालय में नियुक्ति पत्र देने की व्यवस्था की गई है।
90 हजार 762 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 90 हजार 762 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। दो चरणों की काउंसिलिंग जुलाई से अगस्त तक कराई गई थी, जिसमें 38 हजार अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है। तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 28 जनवरी तक पूरी होनी है, जिसमें 12 हजार 495 पदों पर चयन होना है। इस तरह जनवरी तक कुल करीब 50 हजार का चयन कर लिया जाएगा। विभाग की तैयारी के मुताबिक उन सबको 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है।