धान की खरीद की प्रक्रिया बिहार के सभी राज्य में सोमवार से जोर शोर से शुरू हो गई है । अभी तक 1975 किसानों से 14 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है । बिहार सरकार ने ये दावा किया है कि इस बार किसानों को अपनी धान बेचने में किसी किस्म की दिक्कत नहीं होगी और धान खरीद में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को क्रय केंद्रों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है।
45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य
बता दें कि किसानों और पैक्सों के बीच बेहतर समन्वय बनाने की व्यवस्था करने का निर्देश जिलाधिकारियों को सौपा गया है। न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपये प्रति क्विंटल की दर किसानों को धान बेचने के एवज में भुगतान करना अनिवार्य है। इस वर्ष आठ हजार पैक्सों में धान खरीद की व्यवस्था की गई है। सरकार द्वारा 45 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है। इसके लिए अब तक 6.20 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है।
इन जिलों में हुई इतनी धान की खरीद
अभी तक धान धान की सर्वाधिक खरीद सहरसा में 1618, पूर्णिया में 1539, मधेपुरा में 1637, दरभंगा में 549, कटिहार में 614, पूर्वी चंपारण में 995, किशनगंज में 529, सुपौल में 745, सीतामढ़ी में 840 और पश्चिम चंपारण में 651 मीट्रिक टन हुई है।