बिहार के रेलयात्रियो के लिए पैसेंजर ट्रेन रेलयात्रियो के लिए लाइफ़लाइन है जिसमें हर रोज़ लाखों यात्री सफ़र करते है, कोरोना वायरस ने पैसेंजर ट्रेनो की रफ़्तार पर ब्रेक तो लगाया ही साथ साथ आम जनता के पॉकेट पर भी बोझ बाधा दिया। हालाँकि हालात अब धीरे धीरे पटरी पर लौटता दिख रहा है। पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार के रेलयात्रियो को बड़ी राहत देते हुए कई और पैसेंजर ट्रेनो के परिचालन को हरी झंडी दे दी है, जिनमे कुछ का संचालन शुरू भी हो चुका है।
 
पैसेंजर ट्रेन गया-पटना पैसेंजर स्पेशल जिसकी गाड़ी संख्या 03614/03613 है, यह दोनो ट्रेन एक अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, टाइम टेबल (03614) गया – प्रस्थान दोपहर : 01:45 बजे खुलकर पटना शाम 04:40 बजे पहुँचेगी। टाइमटेबल (03613) पटना :- दोपहर 12:45 बजे खुलकर शाम 03:40 बजे गया पहुँच जाएगी।
 
 
03624/03623 बख़्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यह दोनो गाड़ी संख्या 2 अक्यूबर से शुरू हो चुकी है, इसमें 03624 गाड़ी संख्या सुबह 06:25 बजे बख़्तियारपुर से खुलकर 08:45 बजे राजगीर को पहुँचेगी, इस ट्रेन से राजगीर घुमने जाने वालों को भी एक बेहतरीन विकल्प मिलेगा। दूसरे गाड़ी संख्या 03623 ये गाड़ी सुबह 09:30 बजे राजगीर से खुलकर दोपहर 12:00 बजे बख़्तियारपुर को पहुँचेगी।
 
 
बख़्तियारपुर-राजगीर रूट दो और पैसेंजर ट्रेनो का संचालन शुरू हो चुका है जिसकी गाड़ी संख्या 03622/03621 बख़्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन है जिसमें एक गाड़ी संख्या 03622 ये गाड़ी शाम 05:10 बजे बख़्तियारपुर से खुलकर रात्री 07:00 बजे राजगीर को पहुँचेगी। वही दूसरी गाड़ी संख्या 03621 ये गाड़ी राजगीर से रात 09:30 बजे खुलकर रात्री 11:25 बजे बख़्तियारपुर को पहुँचेगी। ये दोनो ट्रेनो का संचालन एक अक्टूबर से ही शुरू हो चुका है।
 
 
अगली ट्रेन गया बख़्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन है जिसकी गाड़ी संख्या 03626/03625 है। इनमे एक गाड़ी संख्या 03626 ये गाड़ी गया से सुबह 07:40 बजे खुलकर दोपहर दोपहर 01:25 बजे बख़्तियारपुर को पहुँच जाएगी। यह ट्रेन 1 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।, वही दूसरी गाड़ी संख्या 03625 जो बख़्तियारपुर से दोपहर 01:30 बजे बख़्तियारपुर से खुलकर रात को 09:15 बजे गया जंक्शन को पहुँचेगी। यह ट्रेन 2 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इस खबर में प्रकाशित सभी ट्रेने अगले आदेश तक संचालित होती रहेंगी ।
 
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *