टाटा-कटिहार एक्सप्रेस ट्रैन अब न्यू बरौनी से होकर चलेगी। रेलवे ने बरौनी जंक्शन होकर चलने वाली इस ट्रेन को न्यू बरौनी जंक्शन होकर चलाने की घोषणा कर दी है। यह नई व्यवस्था अगले साल 16 अप्रैल से प्रभावी होगी। 16 अप्रैल से टाटा और कटिहार दोनों से चलने वाली ट्रेन न्यू बरौनी होकर चलेगी। इससे झारखंड और बंगाल से उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए काफी सहूलियत हो जाएगी।
जल्द शुरू की जाएगी नये रूट से बुकिंग
टाटा से आसनसोल , जामताड़ा , मधुपुर और जसीडीह और चलने वाले वाली टाटा कटिहार एक्सप्रेस में दोनों ओर से नए रूट से चलने वाली ट्रेन में टिकटों की बुकिंग भी जल्द शुरू हो जाएगी। रेलवे का अग्रिम आरक्षण चार महीने पहले ही शुरू हो जाता है। यही वजह है कि 16 अप्रैल से होने वाले बदलाव को लेकर रेलवे ने अभी ही सूचना जारी कर दी है।
यह होगा नया टाइम टेबल
बात करें इस ट्रेन के टाइम टेबल की तो टाटा से कटिहार के बीच चलने वाली इस ट्रेन के न्यू बरौनी जंक्शन होकर चलने के साथ ही इसका टाइम टेबल में भी बदलाव होगा। टाटा से कियूल तक ट्रेन अपने पुराने समय से ही चलेगी। वापसी में भी कियूल से टाटा तक के टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं होगा। पर न्यू बरौनी से कटिहार के बीच सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन का टाइम टेबल बदल जाएगा। वापसी में भी कटिहार से न्यू बरौनी तक ट्रेन बदले टाइम टेबल के अनुसार चलेगी। टाटा से चलने वाली ट्रेन के कटिहार पहुंचने का टाइम दोपहर 2:55 है जबकि कटिहार से खुलने का समय दोपहर 3:00 बजे निर्धारित किया गया है। तो अब झारखंड और बंगाल से उत्तर बिहार आने वाले सभी यात्री इस ट्रेन का भी रखें ध्यान।