बिहारवासियो के लिए अगला वर्ष बहुत हाई ख़ुशनुमा होने वाला है क्योंकि बिहार का सबसे बेहतरीन रोड प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। पथ निर्माण मंत्री ने स्वयं संज्ञान लेते हुए कहा है की अगर इस सड़क निर्माण को तय समय में पूरा करने में अगर किसी भी प्रकार की बाधा आ रही है तो राज्य सरकार के तरफ़ से हर सम्भव सहयोग किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पटना से डोभी बन रहे शानदार हाइवे का निरीक्षण किया।
 
जानकारी के लिए आपको बता दें की इस 127.35 KM लम्बे सड़क मे कुल नौ बाईपास का भी निर्माण होना है, इन बाईपास के निर्माण होने से यात्रा मेन लगने वाले समय में गिरावट आएगी, क्योंकि बाईपास वैसे जगहों पर ही बनाया जाता है जहां घनी आबादी पाई जाती है। ऐसे मे बाईपास बन जाने से स्थानीय लोगों को भी सड़क जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
 
पटना डोभी सड़क के अंतर्गत सिर्फ़ पटना जिले मे चार बाईपास का निर्माण हो रहा है। इस हाईवे का पुरा निर्माण कार्य NHAI के द्वारा किया जा रहा है। NHAI ने बैठक मे कहा की कोरोना वायरस संक्रमण के वजह से निर्माण कार्य मे बाधा आयी है, लेकिन दिसम्बर 2022 तक पुरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने गया मे मिलिट्री छावनी तक सात किलोमीटर सड़क को बनाने का कार्य NHAI को सौप दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *