कोरोना संक्रमण कम होते ही रेलवे की ओर से सवारी गाड़ियों के परिचालन में बढ़ोतरी की जाने लगी है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रविवार से पटना से गया और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के बीच दो जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
03293 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. मेमू पैसेंजर स्पेशल रविवार से पटना से 20.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 04.28 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी।
03294 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल सोमवार से अगली सूचना तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 05.35 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 14.40 बजे पटना पहुंचेगी।
03335 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल रविवार से अगली सूचना तक पटना से 05.00 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08.08 बजे गया पहुंचेगी।
03336 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल रविवार से अगली सूचना तक गया से 04.30 बजे प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 07.15 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेनों के परिचालन को लेकर दैनिक यात्रियों का आक्रोश मार्च
बिहार दैनिक यात्री संघ की ओर से विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव व पुराने किराए दर को लागू करने के लिए शनिवार को पटना जंक्शन पर बीरेंद्र प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकला गया। प्रमुख मांगों में निजीकरण रोकने, कोरोना काल से पहले के सभी एक्सप्रेस और नियमित सवारी गाड़ियों (मेमू-डेमू) का अविलंब परिचालन शुरू करने, हटाये गए ठहराव को शुरू करने, वरिष्ठ नागरिकों एवं अन्य को मिल रही रेल टिकट में रियायत को पूर्व की भांति बहाल करने व प्लेटफार्म टिकट का दाम पहले की तरह 10 रुपये करना है।