बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के उड्डयन मंत्रालय के मंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि पटना से विदेशों के लिए सीधी फ्लाइट सेवाओं के ऊपर विचार जल्द किया जाए. खासकर पटना से दुबई जैसे विदेशी गंतव्य स्थलों के लिए प्रमुखता से विचार कर फ्लाइट संचालन को अनुमति दिया जाए.

 

पटना से केवल छोटे और मझोले विमान ही कर सकते हैं आवागमन.

उड्डयन मंत्रालय के मंत्री ने अभी तक इस बाबत किसी भी प्रकार का जवाब नहीं दिया है. आपको बताते चलें कि पटना एयरपोर्ट के छोटे रनवे होने के वजह से यहां पर केवल छोटे और मझोले विमान ही आवागमन करते है.

पटना से कनेक्टिंग फ्लाइट हमेशा उपलब्ध रहती हैं.

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए वैसे भी गुंजाइश पटना एयरपोर्ट से ना के बराबर होती है. और देखें तो कई कनेक्टिंग फ्लाइट पटना से लखनऊ या दिल्ली होते हुए दुबई के लिए उपलब्ध हैं और पूर्व से ही संचालित हैं.

 

गुंजाइश नहीं फिर भी क्यों सुर्खियां बटोरी जाती हैं?

यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि इस प्रकार की दरख्वास्त केवल सुर्खियां बटोरने के लिए की जा रही हैं या फिर इसका कोई अन्य मायना भी है. क्योंकि यह जानते हुए कि यहां से बड़े और सीधे विदेश के उड़ान खासकर दुबई जैसे जगहों के लिए संभव नहीं है फिर भी इस प्रकार की चीजें लगभग हर साल सुर्खियां में आती है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *