Police Raid in Sheikhpura
On Monday night, the city police raided 8 major hotels and rest houses in Sheikhpura. The intense raid led by the City Thana Chief Police Inspector Dharmendra Kumar lasted for almost three hours, but no arrests were made. The raiding team searched all the hotels located on Station Road, Patel Chowk, Katra Chowk, Chandni Chowk, and Kachari Road one by one. The registration records of the hotels were also inspected during this operation.
Reason for the Raid
The raid was conducted in preparation for the upcoming soldier recruitment exam scheduled for August 7th. Despite the thorough search, no objectionable items were found in any of the hotels, and no arrests were made on suspicion basis. The security and integrity of the exam were the main reasons behind the raid and search operation.
Midnight Checking Campaign
Following the sudden midnight checking campaign in the city’s hotels, discussions among the general public have ensued. The raiding team included not only Police Sub Inspector Preeti Kumar and Mukesh Kumar but also a large number of armed police forces led by ASI Pankaj Kumar Singh. The operation was carried out to ensure security and law enforcement during the exam and Independence Day celebrations in the city.
शेखपुरा में सोमवार की रात नगर थाना पुलिस ने शहर के 8 प्रमुख होटल्स और विश्राम स्थल में सघन छापेमारी की। लगभग तीन घंटे तक चली इस विशेष छापेमारी में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। छापेमारी का नेतृत्व नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने किया। छापामार दस्ते ने शहर के स्टेशन रोड, पटेल चौक, कटरा चौक,चांदनी चौक, कचरी रोड स्थित सभी होटलों का बारी बारी से तलाशी ली। इस छापामारी और तलाशी अभियान के दौरान होटलों के पंजियों की भी जांच की गई। नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि 7 अगस्त को यहां होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनजर होटलों में छापेमारी की गई। किसी भी होटल से कोई आपत्ति जनक सामानों की बरामदगी नहीं हो पाई और न ही संदेह के आधार पर किसी की गिरफ्तारी हो पाई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया गया। थाना अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस भी है। परीक्षा और स्वतंत्रता दिवस के दौरान शहर में सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संदिग्ध लोगो की गिरफ्तारी के लिए यह अभियान चलाया गया। उधर पुलिस द्वारा शहर के होटलों में अचानक मध्य रात्रि को चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के बाद शहर के आम नागरिकों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है। छापामार दस्ते में पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी और मुकेश कुमार के अलावा एएसआई पंकज कुमार सिंह के साथ-साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।