पूर्व मध्य रेलवे ने शुरू की दो पूजा स्पेशल ट्रेन
दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए बिहार वासियों की घर वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है । बढ़ती भीड़ की वजह से यात्रियों को ट्रेनों में सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । यहां तक की कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट भी नहीं मिल पा रहे हैं । अब इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने फिर एक बार छठ और दिवाली के अवसर पर यात्रियों को विशेष ट्रेनों की सौगात दी है । जी हां, पूर्व मध्य रेलवे ने दिवाली एवं छठ पूजा के अवसर पर पूजा एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ियों का परिचालन शुरू किया है ।
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का शुरू होगा परिचालन
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01243/ 01244 का परिचालन भी पूजा को मद्देनजर रखते हुए किया गया है । यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक से निकलकर भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के साथ ही मुजफ्फरपुर होते हुए समस्तीपुर जाएगी । स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन लोकमान्य तिलक से 1 नवंबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा वहीं समस्तीपुर स्टेशन से इसका परिचालन 17 नवंबर तक किया जाएगा ।
1 नवंबर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन भी चलेगी
वहीं दूसरी ओर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 01245/ 01246 का परिचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, भुसावल जंक्शन, जबलपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, क्यूल जंक्शन से होते हुए भागलपुर तक होगा । इस ट्रेन का परिचालन भी आगामी 1 नवंबर से 15 नवंबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से किया जाएगा । साथ ही 3 नवंबर से 17 नवंबर तक इसका परिचालन भागलपुर से किया जाएगा ।