बिहार पुलिस में दारोगा (एसआई) और सार्जेंट के 2213 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसम्बर को किया जा रहा है।बता दें कि इसमें करीब छह लाख 85 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं और इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारी भी कर ली गयी है।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा की तैयारियों के अंतर्गत पटना में 57 केंद्रों पर परीक्षा होगी और सुरक्षा व्यवस्था का सभी केंद्रों पर खास ख्याल रखा जाएगा। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी और इसके अलावा 20 जोन में परीक्षा की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के लिए 34 हजार 52 परीक्षार्थी ने आवेदन किए हैं। बता दें कि परीक्षा दो पाली में होगी। पहली सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर ढाई बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।
निगेटिव मार्किंग का रखें खयाल
मालूम हो कि दो घंटे की परीक्षा में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रश्नों में सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित सवाल पूछे जायेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे। बता दें कि प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा और एक सीट के लिए करीब 300 से अधिक दावेदार हैं।