रेलवे ने फिर दिया बिहार वासियों को सौगात
जैसे-जैसे दिवाली और छठ नजदीक आ रहा है बिहार वासियों का घर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है । इस बाबत बिहार आने वाले ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है । यहां तक कि कई यात्रियों को कंफर्म टिकट भी नहीं मिल पा रहे हैं । इसे देखते हुए दिवाली और छठ महापर्व के अवसर पर रेलवे ने बिहार आने वाले यात्रियों को एक बार फिर नए स्पेशल ट्रेनों के तोहफे से नवाजा है । जी हां पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से बिहार के लिए तीन रेल रूट पर एक एक जोड़ी नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है ।
इन रूटों पर 3 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू
मालूम हो कि दरभंगा-हरनगर,सहरसा-सरायगढ़ और सोनपुर-समस्तीपुर के बीच 3 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा । इन ट्रेनों का परिचालन 1 नवंबर से शुरू किया जाना है । इन ट्रेनों के चलने से दिवाली और छठ के मौके पर घर लौटने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी ।
ट्रेनों के रूट की विस्तृत जानकारी
सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल पैसेंजर ट्रेन जिसका नंबर 055 24 है, 1 नवंबर से शाम 4:45 पर सहरसा से प्रस्थान करेगी और सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 6:50 पर सरायगढ़ पहुंचेगी, वही गाड़ी नंबर 05523 रायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर ट्रेन 1 नवंबर से प्रतिदिन सरायगढ़ से शाम 7:30 पर निकलेगी और रात 10:00 बजे सहरसा पहुंचेगी । वही बात करें गाड़ी नंबर 05591 दरभंगा-हरनगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की तो यह भी 1 नवंबर से हर रोज दरभंगा से सुबह 9:35 पर खुलेगी और 12:15 पर हरनगर पहुंचेगी । वही गाड़ी संख्या 05592 हरनगर-दरभंगा स्पेशल पैसेंजर 1 नवंबर से प्रतिदिन शाम 3:15 पर हरनगर से प्रस्थान कर रात शाम 6:20 पर दरभंगा पहुंचेगी । अब तक मिली जानकारी के अनुसार सोनपुर-समस्तीपुर स्पेशल पैसेंजर जिसका नंबर 05512 है वह भी 1 नवंबर से प्रतिदिन सोनपुर से 4:08 पर खुलेगी और रात के 8:30 पर समस्तीपुर पहुंचेगी, वही समस्तीपुर-सोनपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन जिसका नंबर 05511 है प्रतिदिन 1 नवंबर से समस्तीपुर से शाम 7:30 पर खुलेगी और रात 11:55 पहुंचेगी ।