कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हालात बहुत खराब हो चुके थे। किंतु अब कोरोना के मामलों में कमी आयी है और देशभर में स्थिति सामान्य हो चुकी है। इसी को देखते हुए रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटा दिया जिससे ट्रेनों के किराए में कमी आयी है और सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया सामान्य हो चुका है। लेकिन महंगाई की मार झेल रहे हैं आम नागरिकों से रेलवे अभी भी स्पेशल किराया ही वसूल रहा है।
इन पैसेंजर ट्रेनों में लग रहा स्पेशल चार्ज
बेगूसराय स्टेशन होकर चल रही दो पैसेंजर ट्रेनों 05263-64 समस्तीपुर-कटिहार व 05249-50 कटिहार-बरौनी में यात्रियों को अभी भी स्पेशल चार्ज लग रहा है । हाल ही में रेलवे ने सभी एक्सप्रेस ट्रेनों पर से स्पेशल चार्ज हटा दिया है। इससे इन दो पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को वर्तमान में एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के समान किराया लग रहा है। बता दें कि बेगूसराय से खगड़िया का किराया पैसेंजर ट्रेन में 30 रुपए और एक्सप्रेस ट्रेन में भी 30 रुपए ही लग रहा है। ऐसे में पैसेंजर ट्रेन का सफर यात्रियों के लिए मंहगा ही बना हुआ है। उधर बात करें एक्सप्रेस ट्रेनों की तो बेगूसराय स्टेशन होकर चलने वाली मात्र तीन एक्सप्रेस ट्रेनों में ही जेनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा रेलवे द्वारा दी गई है। इसमें राज्यरानी एक्सप्रेस में तीन बोगी, सहरसा-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी में दो बोगी व जनहित एक्सप्रेस में दो बोगी में ही यात्रियों को जेनरल टिकट लेकर यात्रा करने की सुविधा है।
दैनिक रेलयात्री संघ ने पूर्व मध्य रेल के जीएम को लिखा पत्र
अब इस मुद्दे को मद्देनजर रखते हुए दैनिक रेलयात्री संघ ने पूर्व मध्य रेल के जीएम को मांग पत्र भेज समस्तीपुर-कटिहार व कटिहार-बरौनी के बीच चल रही पैसेंजर ट्रेन में अतिरिक्त किराया लगने का विरोध किया है और इसे जल्द से जल्द सामान्य करने की मांग की है। इसके साथ ही दैनिक रेलयात्री संघ ने यात्रियों को भीड़ से निजात दिलाने हेतु जमालपुर से तिलरथ के बीच चलने वाली डेमू पैसेंजर को मेमू पैसेंजर करने की भी मांग की है।