बिहार के रेलयात्रियो के लिए ज़रूरी सूचना बिहार से खुलने वली एक महत्वपूर्ण ट्रेन के रूट मे बड़ा बदलाव किया गया है। बड़ी खबर यह है की रूट के साथ साथ इस ट्रेन के गाड़ी संख्या में भी बदलाव किया गया है। राजेंद्र नगर से खुलनेवाली जयनगर इंटरसिटी को 15 अक्टूबर से 03654/03653 गाड़ी संख्या से संचालित किया जाएगा पहले इस ट्रेन का गाड़ी संख्या 03226/03225 था।
 



 
सबसे महत्वपूर्ण जानकारी आपको बता दें की अब 15 अक्टूबर से नई गाड़ी संख्या से चलने वाली राजेंद्र नगर जयनगर इंटरसिटी अब राजेंद्र नगर से नहीं खुलेगी बल्कि इसके बजाय यह ट्रेन अब दानपुर जंक्शन से खुलेगी। 15 अक्टूबर से अगले आदेश तक पुरानी गाड़ी संख्या वाली ट्रेन का परिचालन बंद हो जाएगा। नयी गाड़ी संख्या से चलने वाली इस ट्रेन के रूट की बात की जाए तो इस ट्रेन के रूट में भी बदलाव किया गया है।

 
पहले यह ट्रेन भाया समस्तिपुर, मोकमा, बाढ, बख़्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी, होते हुए राजेंद्रनगर को जाती थी और इसी रूट पर राजेंद्रनगर से खुलती थी लेकिन बदलाव के बाद यह ट्रेन नए रूट पर चलते हुए भाया पाटलिपुत्रा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुज़फ़्फ़रपुर, ढोली, खुदीरामबोस पूसा, समस्तिपुर, रामभद्रपूर, हायाघाट, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, राजा नगर, खजौली होते हुए जयनगर जंक्शन को पहुँचेगी।
 


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *