On the second day of the Rajkiya Vidyapati Samaroh in Samastipur, a poetry symposium and colorful cultural program were organized. Local artists and artists from the Nalanda Dance Art Center in Patna presented a series of performances at this event. The audience enjoyed the program late into the night.
DSPO Bhavani Shekhar honored the artists in Vidyapatinagar and provided them with ample entertainment.
समस्तीपुर में राजकीय विद्यापति समारोह के दूसरे दिन कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय कलाकारों और पटना से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी और दर्शकों ने रात तक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। विद्यापतिनगर में कलाकारों को सम्मानित करते हुए डीएसपी भवानी शेखर ने भरपूर मनोरंजन किया।