बिहार के प्राइमरी स्कूलों में 8386 पीटी शिक्षकों (शारीरिक शिक्षा सह स्वास्थ्य अनुदेशक) के पदों पर जल्द ही भर्ती होनी है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि इसके लिए नए साल में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह भर्तियां राज्य के 5000 प्राइमरी स्कूलों में पीटी शिक्षकों के रूप में की जाएगी। बता दें कि पीटी शिक्षकों की इस भर्ती को राज्य मंत्रिपरिषद ने अक्टूबर महीने में मंजूरी दी थी लेकिन पंचायत चुनाव के कारण इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में क्यों हो रही है देरी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए कुछ काम बांकी हैं। इनमें से यह निर्धारित होना है कि बहाली की प्रक्रिया क्या रहेगी। इसके साथ ही रिक्त पदों पर आरक्षण रोस्टर क्लीयरेंस का काम होना भी अभी बांकी है। साथ ही विभाग की ओर से अभी जिलों को पद भी आवंटित करना है कि किस जिले में कितनी नियुक्तियां की जाएंगी।
इतना मिलेगा वेतन
उम्मीद है कि सारी प्रकियाएं जल्द ही पूरी हो जाएंगी और जल्द ही इसके लिए नोटिस भी जारी कर दिया जाएगा।
बता दें कि यह बहाली कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। नियुक्ति होने के बाद शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों को प्रति माह 8000 रुपये वेतन मिलेगा और इसमें सालाना 200 रुपए की वृद्धि की जाएगी।