29 नवंबर यानी कि सोमवार को राज्यसभा में बैठक में केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय में राज्यमंत्री डा विजय कुमार सिंह ने कहा कि दरभंगा हवाईअड्डे का पुनर्नामकरण करने को लेकर अभी कोई समय सीमा तय नही की जा सकती है । आपको बता दे कि दरभंगा हवाईअड्डे का पुनर्नामकरण कर विद्यापति हवाईअड्डा किए जाने के लिए सरकार को निवेदन दिया गया था, जिसपर सरकार ने अभी तक कोई जवाब नही दिया है।
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने उठाया सवाल
खबर के अनुसार राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने 26 नवंबर यानी कि शुक्रवार को मंत्रालय से इस विषय को लेकर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या ये सच है कि कि दो वर्ष पूर्व बिहार विधान सभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर मुख्यमत्री के माध्यम से केन्द्र सरकार को पत्र भेजकर निवेदन किया था कि दरभंगा स्थित विमानपत्तन का नामकरण ‘विद्यापति’ के नाम से किया जाए। लेकिन उसपर अभी तक केन्द्र सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया है ।
नहीं बताई जा सकती है समय-सीमा
इस सवाल का जवाब देते हुए नगर विमानन राज्य मंत्री ने कहा कि अप्रैल 2021 में बिहार विमानन सभा द्वारा मंत्रालय में निवेदन प्राप्त किया गया था पर सरकार द्वारा अभी तक इस पर कोई निर्णय नही लिया गया है। इसका कारण यह है कि इस विषय पर अन्य मंत्रालयों से व्यापक विचार होना है। फिर केंद्रीय कैबिनेट का अनुमोदन इसपर जरुरी होगा। दरभंगा हवाईअड्डे का पुनर्नामकरण कर ‘विद्यापति’ करने को लेकर अभी कोई समय सीमा तय नही की जा सकती है । सभी के साथ विचार विमस करने के बाद सरकार द्वारा कोई निर्णय लिया जाएगा।