Bihar Police shocked by the incident of stealing temple bell, theft for just five thousand, bihar news hindi

जांच में जुटी पुलिस
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेतिया में अमीर और गरीब ने मिलकर मंदिर से 11 किलो के पीतल का घंटा चोरी कर लिया। मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के डीके शिकारपुर गांव के समीप शिव मंदिर का है। हालांकि ग्रामीणों ने अपने स्तर से न सिर्फ चोरों को खोजकर पुलिस के हवाले कर दिया बल्कि मन्दिर से चोरी कर लिए गए घंटा का पता भी खोज निकाला।

चोरी कर भाग गये थे ससुराल

ग्रामीणों का कहना है कि 7 सितंबर को गांव के शिव मंदिर से 11 किलो वजन का घंटा चोरी हो गई। काफी खोजबीन के ग्रामीणों को पता चला कि मन्दिर के घंटा की चोरी गांव के ही अमीर पटेल और गरीब पटेल ने कर ली गई। घंटा चोरी करने के बाद दोनों चोर गांव से गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि दोनों अपने अपने ससुराल चले गए है। यह जानकारी मिलते ही ग्रामीण गरीब पटेल के ससुराल पहुंच गए, और उससे पूछताछ करने लगे। पहले तो उसने इस बात से इंकार किया लेकिन जब ग्रामीण उसके ससुराल के लोगों के सामने ही उसे पीटने लगे तब उसने चोरी की बात स्वीकार की। फिर उसने अपने सहयोगी अमीर पटेल के संबंध में भी बताया कि दोनों ने मिलकर मंदिर के घंटा की चोरी की है।

चोर ने बताया घंटा का पता फिर भी नहीं हो पाया बरामद

ग्रामीणों के द्वारा जब गरीब पटेल से घंटा के संबंध में पूछा गया तो उसने बताया कि अभी घंटा को बेचा गया है। गरीब पटेल ने बताया कि घंटा एक महिला के पास सुरक्षित रखा हुआ है। चोरी की घटना को स्वीकारने के बाद ग्रामीणों ने गरीब पटेल को पकड़ लिया। फिर उसके बाद उसको डीके शिकारपुर गांव लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार गरीब पटेल की निशान देही पर दिउलिया गांव की एक महिला को नरकटियागंज नगर के मस्जिद रोड से गिरफ्तार कर लिया।

जांच में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि घंटा चोरी मामले में दो चोर गिरफ्तार किए गए हैं जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही घंटा को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस हर एक पहलुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

News Summary:
★A temple bell weighing 11 kg was stolen by two thieves in Bhetiya, Bihar.
★The villagers identified the culprits and handed them over to the police.
★The stolen bell has not been recovered yet.
★The police are investigating the case and have arrested two suspects.

खबर हिंदी में भी समझिए

बेतिया में अमीर और गरीब ने मिलकर मंदिर से 11 किलो के पीतल का घंटा चोरी कर लिया। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के घंटा की चोरी गांव के ही अमीर पटेल और गरीब पटेल ने की है। चोर गांव से गायब हो गए हैं और घंटा को बेच दिया है। ग्रामीणों ने गरीब पटेल को पकड़ लिया है और पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही घंटा बरामद कर लिया जाएगा।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *