भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भागलपुर के नवीनीकरण का कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसी कड़ी में सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी की योजना से 30 छोटी-बड़ी योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इनमें से चिल्ड्रेन पार्क, नेहरू स्मारक, क्लीवलैंड स्मारक, लान टेनिस व पार्किंग का कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्यों को आगामी मार्च महीने तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।
सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो टेनिस कोर्ट का काम भी पूरा कर लिया गया है। अतिरिक्त चार टेनिस कोर्ट की स्वीकृति ली गई है। ताकि यहां राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित कराया जा सके। आपको बता दें कि स्टेडियम ग्राउंड का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यहां दर्शक दीर्घा भी बनाई जाएगी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए स्वीमिंंग पुल का निर्माण भी कराया जा रहा है।
@smart_bhagalpur के ओपन स्पेस डेवलपमेंट परियोजना के अंतर्गत सैंडिस कंपाउंड में विकसित किया जा रहा नेहरु मेमोरियल. @UDHDBIHAR @MoHUA_India @SmartCities_HUA @DMbhagalpur @FOB_Bhagalpur @ebccibhagalpur pic.twitter.com/ulFBNxbKyB
— Bhagalpur Smart City Limited (@smart_bgp) October 20, 2021
बिहार में स्मार्टसिटी के तहत कई शहरों में नवीनीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। और अब सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत नवीनीकरण का काम सुचारू रूप से प्रगति पर है।