सरकार ने जल्द कटिहार-जोगबनी रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। सरकार के हिसाब से कटिहार-जोगबनी में मार्च तक 108 किमी रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। रेलवे लाइन की विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद सीमांचल को नई ट्रेनों की सौगात मिलने की उमीद की जा रही है ।
अभी इन रूट में एक्सप्रेस ट्रेनों में सीमांचल एक्सप्रेस के अलावा हाटे बाजारे और जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस ही है।
इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने से यात्रियों को मिलेगा लाभ
जनवरी से फरवरी माह तक पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से मधेपुरा तक रेलवे लाइन की विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा और मधेपुरा और सहरसा के रूट में भी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन चालू किया जाएगा। इस रूट में एक दशक पहले बड़ी लाइन बनी पर अभी तक इन रूट के यात्रियों को अभी तक कई परेशानियों का सामना करना पर रहा है । इसका कारण मात्र दो जोड़ी लोकल, तीन जोड़ी एक्सप्रेस है ।कोरोना से पहले सात जोड़ी ट्रेनें इन रूट से चला करती थी पर कोरोना के कारण इनका परिचालन भी बंद कर दिया गया था। बता दें कि इन रूट पर रेलवे लाइन विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद इस बीच गुड्स ट्रेनें भी दौड़ेगी और इस कारण सामानों को भेजने और लाने में सुविधा होगी।