Bihar police shocked to find illegal relationship between aunt and sister son, Gaya town murder investigation

विमला देवी की फाइल फोटो।
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गया के रामपुर थाना क्षेत्र के मोहन नगर मोहल्ला में हुई महिला की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिसिया जांच के बाद यह बात सामने आया है। जिस महिला की हत्या हुई वह आरोपी मोहन की पत्नी नहीं है। आरोपी मोहन की पत्नी जीवित है और वह अपने दो बच्चों के साथ मायके में रह रही है। जिस महिला की आरोपी मोहन ने हत्या की, वह महिला उसकी चचेरी मौसी निकली। जिसे वह पत्नी बता कर मोहननगर मोहल्ला में रुका था। मृतका की पहचान हो जाने के बाद उसका बेटा शव को अपने साथ ले गया।

जहां रुका था, वहां के लोग पति-पत्नी समझ रहे थे दोनों को

आरोपी मोहन यादव चचेरी मौसी की हत्या के बाद फरार हो गया है। आरोपी मोहन नगर में स्थित मकसूदन बैठा के मकान में हत्या के दिन से पहले भी दो बार मकान में किराये में रहा था और दोनों बार अपनी चचेरी मौसी विमला देवी को ही पत्नी बता कर रखा था। मकान मालिक मकसूदन बैठा ने बताया कि इसके पहले आरोपी मोहन यादव 15 दिनों के लिए दो बार घर किराये पर लेकर रहा था। लेकिन, दोनों बार मेरी पत्नी के सामने वहीं औरत को लेकर आया और उसे अपना पत्नी बताया था। जिसकी आरोपी ने हत्या ने हत्या की थी। जब बच्चों के बारे में पूछताछ किया था तो आरोपी ने बताया कि दोनों बच्चे नानी के घर पर है।

विमला देवी का बेटा ले गया शव

शहर के रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान हो गयी है। वह औरंगाबाद के सलैया रामपुर गांव के रहने वाली 35 वर्षीय विमला देवी के रुप में की गई है। इसके पति का नाम जगदीश यादव है। उसका 17 वर्षीय पुत्र छोटु कुमार शव की पहचान कर ले गया।

पैसे के कारण तो हत्या नहीं

पुलिस की मानें तो विमला के साथ मोहन यादव का अवैध संबंध था। वह गया शहर के मोहन नगर मोहल्ला में मृतका विमला को पत्नी बता कर पहले रखा था। विमला के हत्या के बाद आरोपी का संबंध सामने आने के बाद पुलिसिया जांच का एंगल भी बदल गया है। अब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, ताकि सच सामने आ सकें।

★News Summary:
★A new twist has emerged in the case of a woman’s murder in Gaya’s Ramapur police station area. The woman who was murdered is not the wife of the accused Mohan. Mohan’s wife is alive and staying at her maternal home with their two children. The woman who was murdered turned out to be Mohan’s maternal aunt, whom he had presented as his wife in Mohannagar Mohalla. After identifying the victim, her son took the body with him.
★Mohan Yadav, the accused in the murder of his maternal aunt, is now on the run. Mohan had been living in the house of Maksoodan Baitha in Mohan Nagar even before the murder, twice pretending that his maternal aunt Vimala Devi was his wife. Maksoodan Baitha, the owner of the house, revealed that Mohan Yadav had stayed at the house on rent for 15 days twice before. However, on both occasions, he brought the same woman in front of my wife and introduced her as his wife, who was the one he later murdered. When asked about the children, the accused claimed that they were at their grandmother’s house.
★Ravi Kumar, the Ramapur police station in-charge, confirmed that the victim has been identified as Vimala Devi, a 35-year-old resident of Saliya Rampur village in Aurangabad. Her husband’s name is Jagdish Yadav, and her 17-year-old son, Chhotu Kumar, identified the body.
★According to the police, Vimala had an illicit relationship with Mohan Yadav. Mohan had presented Vimala as his wife in Mohan Nagar Mohalla, Gaya. After Vimala’s murder, the investigation has taken a different turn. The police are now conducting continuous raids at the relevant addresses to arrest the accused so that the truth can come out.

खबर हिंदी में भी समझिए

गया के रामपुर थाना क्षेत्र के मोहन नगर मोहल्ला में हुई महिला की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच के बाद पता चला है कि महिला की हत्या करने वाला आरोपी उसके चचेरी मौसी का बेटा है। इसके चलते पहले लोग सोच रहे थे कि उसकी पत्नी ही मर गई है, लेकिन यह सच्चाई सबको हैरान कर देगी। आरोपी फरार हो गया है और पुलिस उसे ढूंढ़ने के लिए छापेमारी कर रही है। महिला की पहचान हो चुकी है और उसका बेटा शव को ले गया है। इस मामले में पैसे का कोई रोल नहीं है, बल्कि आरोपी का अवैध संबंध इसकी कारण है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *