प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या।
★फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
सीतामढ़ी में अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मार दी। दोनों की हालत गंभीर है। अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। घटना जिले के पुपरी थाना क्षेत्र की है। मंगलवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले 70 वर्षीय बुजुर्ग से अपराधियों ने चेन स्नेचिंग करने की कोशिश की। इसके बाद फिर पहले चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने को कोशिश की। बुजुर्ग द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने जांघ गोली मार दी। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने गए एक मिठाई दुकानदार को भी जांघ में गोली मार दी। दोनो की स्थिति गंभीर है और इलाज के लिए शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
बाइक सवार दो अपराधियों ने की गोलीबारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुपरी थाना क्षेत्र के नागेश्वर नाथ मंदिर चौक के समीप अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले मिठाई दुकानदार के दीपक कुमार और ज्वेलरी दुकान के प्रोपराइटर सुरेश कुमार शाह से चैन स्कैनिंग की घटना को अंजाम दिया। सुरेश शाह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं लोगों की भीड़ बढ़ने पर 4 से 5 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए पुपरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से रेफर कर दिया गया।
सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुपरी थाना पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई वहीं घटना की जानकारी मिलते हैं। एसडीपीओ पुपरी विनोद कमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नानपुर सहित अन्य मार्गों की घेराबंदी कर छानबीन की जा रही है। अपराधी अपाची बाइक पर सवार थे और हैमलेट लगा रखा था। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
News Summary:
★Two people were shot in Sitamarhi, Bihar, by criminals for protesting against chain snatching. Both are in serious condition and undergoing treatment at a private clinic in the city.
★The incident took place in the Pupri police station area when a 70-year-old man confronted the criminals who attempted to snatch a chain from him. The criminals shot him in the thigh and also targeted a nearby sweet shop owner who came to intervene. Both victims have been admitted to the hospital.
★The police have launched an investigation and are conducting searches with the help of CCTV footage. They are also setting up barricades in Nanpur and other areas to apprehend the culprits.
★The incident has sparked concerns about the rising crime rate in Sitamarhi, and locals are demanding increased security measures to ensure the safety of residents.
खबर हिंदी में भी समझिए
सीतामढ़ी में एक युवक की हत्या हो गई है। यह घटना पुपरी थाना क्षेत्र में हुई है। इसके दौरान अपराधियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को चेन स्नेचिंग करने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद अपराधियों ने एक मिठाई दुकानदार को भी जांघ में गोली मार दी। दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस अपराधियों की तलाश में है और सीसीटीवी के माध्यम से इसकी जांच कर रही है।