पटना सहित आठ जिलों के 108 बालू घाटों का 31 जनवरी से दो फरवरी तक दोबारा टेंडर होगा। तकनीकी कारणों से बिहार राज्य खनन निगम ने पिछला टेंडर रद्द कर दिया था। इसमें पटना, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, लखीसराय, जमुई, गया और सारण जिले के बालू घाट शामिल हैं।

108 बालू घाटों का टेंडर हुआ जारी

खनन निगम के अनुसार इन सभी 108 बालू घाटों का टेंडर बुधवार को जारी किया गया है और इसे भरने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है। साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों के अनुसार आठों जिलों का टेंडर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक के बीच खोला जाएगा। गौरतलब है कि पहले करीब 200 बालू घाटों का टेंडर हो चुका है। उन सभी जगह से खनन भी शुरू हो चुका है, जिसके बाद से बालू की कीमत बाजार में सामान्य होने लगी है।

500 करोड़ होगा राज्य के कोष में जमा

आपको बता दें की सरकार के आदेश के बाद बिहार के इन जिलों में स्थित बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई हैं। जिसमे अबतक पहले चरण की नीलामी पूरी कर ली गई हैं। जबकि बांकी बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। दूसरे चरण की नीलामी से भी सरकार को कुल मिलाकर 250 करोड़ आने की आशा है। मार्च के अंत तक लगभग 500 करोड़ केवल बालू से राज्य के कोष में जमा हो जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *