Attack by Wild Bulls on People in Bihar
In the past month, several people have been attacked by wild bulls in Bihar, resulting in the deaths of two elderly individuals. The rural areas of Bihar, specifically the areas of Bihpur, Pratapganj, and Narayanpur, are currently facing a terror of stray bulls on the roads. These bulls roam freely among pedestrians, cyclists, and motorcyclists, suddenly charging at them and causing serious injuries to many.
Recent Incidents of Attacks
In a recent incident on April 13, a man named Bhumi Singh from Bihpur Suhori was attacked by a bull while standing on the road, resulting in serious injuries that led to his death during treatment. Another incident occurred in Jayarampur Nanakar last week, where Krishna Dev Chaudhary was fatally attacked by a bull. Several others have also been injured in these bull attacks, with some undergoing treatment in Patna.
Fear Among Residents
The fear of wild bull attacks has now spread among the residents of these areas, with many being afraid to let their children go outside. The issue has become so severe that people are constantly on edge while on the roads, fearing sudden attacks by these stray bulls. Despite attempts to contact local authorities, no effective measures have been taken to address this growing concern among the residents.
Disclaimer
This news article from Prabhat Khabar has been generated automatically and has not been edited by the editorial team. The incidents of wild bull attacks in Bihar have raised serious safety concerns among the residents, calling for immediate action to prevent further casualties.
एक माह में दर्जनों लोगों पर सिंग से किया हमला, दो वृद्ध की हो चुकी है मौत कई लोग हैं इलाजरत= ग्रामीणों ने अनुमंडल व जिला प्रशासन से लगायी गुहारप्रतिनिधि, बिहपुरबिहपुर और नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर इनदिनों आधा दर्जन आवारा सांड आतंक मचा रहा है. यह सड़कों पर बास करने व खूंटे में बंधे रहने वाले मवेशियों के बीच खड़ा रहता है. आने-जाने वाले राहगीरों, साइकिल व बाइक सवार के पीछे अचानक सरपट दौड़ लगाता है और अगले ही पल लोगों को अपने सींग पर उठा कर फेंक देता है. ऐसे दर्जनों दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों पर यह हमला कर चुका है. सूत्रों के अनुसार करीब आधा दर्जन बड़े सींग वाले खतरनाक सांड ग्रामीण सड़कों पर घूमते रहते हैं. ज्ञात हो कि कुख्यात सांड के हमले में पिछले एक माह के अंदर दो वृद्ध की मौत हो चुकी है. वहीं, डेढ़ दर्जन से अधिक जख्मी महिला-पुरुष व बच्चे इलाजरत हैं.केस स्टडी-1बीते 13 अप्रैल को नारायणपुर प्रखंड के नवटोलिया गांव में 14 नम्बर सड़क पर मवेशियों के बीच खड़े सांड ने अचानक हमला कर बिहपुर सहोरी निवासी भूमि सिंह को सींग पर उठा लिया और पटक दिया. जिससे भूमि सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे. नारायणपुर पीएचसी से उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.केस स्टडी-2पिछले सप्ताह ही बिहपुर के जयरामपुर नन्हकार में कृष्णदेव चौधरी पर सांड ने हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई.जख्मी का पटना में चल रहा इलाजदो माह पूर्व ही जयरामपुर के संतोष सिंह पर हमला किया था, वे पटना में इलाजरत हैं. महीनों पटना में रहकर इलाज कराने के बाद किसी तरह उनकी जान बची है. नवटोलिया में एक नागा बाबा पर सांड ने हमला कर दिया था जिसमें उनके मलद्वार में गहरा जख्म हो गया था. कई माह तक इलाज के बाद उनकी जान बची.सड़क पर डरे-सहमें रहते हैं राहगीरक्षेत्र की सड़कों पर सांड का भय अब घर-घर में होने लगा है. लोगों में सांड का भय इतना अधिक हो गया है कि लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने देते हैं. आवारा सांड ग्रामीण सड़कों पर आतंक मचाया हुआ है. इस बारे में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार से मोबाइल पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी.