पटना की हवा हुई ज़हरीली
राजधानी पटना की हवा दिन-प्रतिदिन दूषित ही होती जा रही है। हवा में लगातार धूल-कण की मात्रा तय मानक से काफी अधिक पाई जा रही है। बीते रविवार को भी शहर की हवा में धूल-कण की मात्रा तय मानक से काफी अधिक रिकॉर्ड की गई है। यानी पटनावासी अत्यधिक ज़हरीली हवा में सांस ले रहे हैं । विशेषज्ञों के अनुसार, जल्द उचित कदम नहीं उठाए गए तो यह स्थिति जनवरी तक बनी रह सकती है। बता दें कि हवा के दूषित होने की वजह से लगातार पटना, मुजफ्फरपुर, गया और हाजीपुर में सड़क पर चलने वाले लोगों के आंखों में जलन होने की बात सामने आरही है।
देश के 139 शहरों में पटना सहित 15 शहर रेड जोन में
रविवार को देश के 139 शहरों में पटना सहित 15 शहर रेड जोन में पाए गये। पटना में शनिवार को शाम 4 बजे से लेकर रविवार की शाम 4 बजे तक 24 घंटे में पटना में AQI लेवल 308 रहा जबकि मुजफ्फरपुर में 378 रहा। 150 से अिधक AQI खतरनाक श्रेणी में आता है। बता दें कि ठंड की वजह से धूल-कण वायुमंडल के निचले स्तर पर रहने से पटना के AQI लेवल में वृद्धि हो रही है।
बारिश से घट सकता है प्रदूषण का लेवल
वायु प्रदूषण विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में शहर में कोहरे की स्थिति और आर्द्रता में वृद्धि होने पर प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। जिस तरह अभी प्रदूषण की आंकड़ा रिकॉर्ड हो रही है, इससे लगता है कि AQI लेवल 400 के पार चला जाएगा। इस दौरान अगर बारिश या तेज हवा चलती है तो प्रदूषण का स्तर घट सकता है। गौरतलब है दीवाली के बाद से शहर में लगातार प्रदूषण बढ़ ही रह है खासकर पटना की हवा ज़हरीली हो चुकी है।