दानापुर से बिहटा के बीच बहुप्रतीक्षित रिसोर्ट का निर्माण होगा जल्द शुरू
बिहार में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में बिहार के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किये जाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4 नए एक्सप्रेसवे की सौगात भी बिहार को दी गयी है। वहीं, राजधानी पटना के आसपास कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। दानापुर से बिहटा के बीच बन रहे बहुप्रतीक्षित रिसोर्ट का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। बता दें कि लगभग 20 किलोमीटर में इस सड़क का निर्माण होना है।
₹2300 करोड़ की लागत से 3 साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट
इसके लिए किसानों से ली गई जमीन के एवज में मुआवजा जल्द ही मिलेगा और जमीन अधिग्रहण के बाद टेंडर जारी किया जाएगा। सरकार की ओर से जारी पहली किस्त 104 करोड़ रुपए जिला भूमि अधिग्रहण डीएलओ अधिकारी के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में दी जाएगी। रोड के निर्माण के लिए 90% जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होने पर अगले साल मार्च में टेंडर निकलेगा।
बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई इस प्रोजेक्ट को पूरा कर रहा है और इसे 3 साल में पूरा किया जाना है। मालूम हो कि प्रोजेक्ट पर कुल ₹2300 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
62 हेक्टेयर जमीन की जरूरत
20 किलोमीटर लंबी इस एलिवेटेड सड़क परियोजना के लिए कुल 62 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। इसमें दानापुर से शिवाला के बीच रेलवे की जमीन का भी अधिग्रहण होना है। किसानों से जमीन अधिग्रहण के लिए कुल 450 करोड़ रुपए दिए जाने हैं। इसमें से 104 करोड़ रुपए की पहली किस्त स्वीकृत कर दी गई। जल्द ही किसानों को इसका भुगतान किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।