मकर संक्रांति निकट है ऐसे में बिहार के हर ज़िले के बाजारों में तिलकुट उतर आया है। हर साल की भांति इस साल भी तिलकुल खरीदने वालों में तिलकुट को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। मकर संक्रांति के मौके पर तिलकुल खानें का नियम हैं। सबसे बड़ी बात यह हैं की बिहार की तिलकुट अपने स्वाद के कारण पूरी दुनिया में जानी जाती हैं। खास कर गया के तिलकुट की चर्चा देश विदेश में होती हैं। बिहार के बाजार में चीनी से बने तिलकुट की औसतन कीमत 260 रुपया प्रति किलो, जबकि गुड़ वाले तिलकुट 280 रुपया प्रति किलो है।
यह है गया, पटना, नालंदा, बक्सर और पूर्णिया में तिलकुल का रेट
गया में तिलकुल का रेट : चीनी से बने तिलकुट की कीमत 270 रुपपया, गुड़ वाले तिलकुट 290 रुपया प्रति किलो।
पटना में तिलकुट का रेट : चीनी से बने तिलकुट की कीमत 260 रुपपया, गुड़ वाले तिलकुट 280 रुपया प्रति किलो।
नालंदा में तिलकुट का रेट : चीनी से बने तिलकुट की कीमत 250 रुपपया, गुड़ वाले तिलकुट 270 रुपया प्रति किलो।
बक्सर में तिलकुट का रेट :चीनी से बने तिलकुट की कीमत 230 रुपपया, गुड़ वाले तिलकुट 260 रुपया प्रति किलो।
पूर्णिया में तिलकुट का रेट :चीनी से बने तिलकुट की कीमत 240 रुपपया, गुड़ वाले तिलकुट 260 रुपया प्रति किलो।
सज चुका है बाजार
बता दें कि मकर संक्रांति 2022, ये त्योहार प्रति वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है। इस त्योहार में दही चूड़ा, खिचड़ी के साथ तिल और तिल से बने सामग्री का विशेष महत्व होता है। त्योहार को देखते हुए बाजार में तिलकुट की दुकानें सजने लगी है। स्थानीय दुकानदारों के अलावा बाजार में चौक-चौराहों पर जगह-जगह अस्थायी तिलकुट की दुकानें सजी है।