देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच कोरोना की तीसरी लहर एक बार फिर परेशानी का सबब बन रही है। इसे लेकर बिहार सरकार भी काफी चिंतित है। CM नीतीश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और तमाम अधिकारी इससे निपटने की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, सरकार का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इस बीच ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, मुंगेर सहित सभी 38 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चूका हैं।
मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
खबर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना के 3048 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8489 हो गयी है। जिसमे सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले के हैं।
जानिए अपने ज़िले में कोरोना का हाल
पटना जिले में मिले 1314 नये कोरोना संक्रमित।
गया जिले में मिले 293 नये कोरोना संक्रमित।
मुजफ्फरपुर में मिले 130 नये कोरोना संक्रमित।
अररिया जिले में 28 कोरोना संक्रमित।
अरवल जिले में 26 कोरोना संक्रमित।
औरंगाबाद जिले में 33 कोरोना संक्रमित।
बांका जिले में 26 कोरोना संक्रमित।
बेगूसराय जिले में 95 कोरोना संक्रमित।
भागलपुर जिले में 62 कोरोना संक्रमित।
भोजपुर जिले में 70 संक्रमित मिले।
सीतामढ़ी में 67 कोरोना संक्रमित।
सीवान में 22 कोरोना संक्रमित।
सुपौल में 04 कोरोना संक्रमित।
वैशाली में 72 कोरोना संक्रमित।
पश्चिम चंपारण जिले में 28 संक्रमित मिले।
बक्सर जिले में 17 कोरोना संक्रमित।
दरभंगा जिले में 52 कोरोना संक्रमित।
पूर्वी चंपारण जिले में 27 कोरोना संक्रमित।
गोपालगंज जिले में 4 संक्रमित मिले।
जमुई जिले में 46 कोरोना संक्रमित।
जहानाबाद जिले में 55 कोरोना संक्रमित।
कैमूर में 9 कोरोना संक्रमित।
कटिहार में 99 कोरोना संक्रमित।
खगड़िया में 6 नए संक्रमित मिले।
समस्तीपुर में 30 कोरोना संक्रमित।
सारण में 40 नये मरीज मिले हैं।
शेखपुरा जिले में 09 कोरोना संक्रमित।
शिवहर जिले में 07 संक्रमित मिले।
किशनगंज में 31 कोरोना संक्रमित।
लखीसराय में 7 कोरोना संक्रमित।
मधेपुरा जिले में पांच कोरोना संक्रमित।
मधुबनी जिले में 56 कोरोना संक्रमित।
मुंगेर जिले में 23 संक्रमित मिले।
नालंदा में 76 कोरोना संक्रमित।
नवादा जिले में 12 कोरोना संक्रमित।
पूर्णिया जिले में 20 कोरोना संक्रमित।
रोहतास जिले में 30 कोरोना संक्रमित।
सहरसा जिले में 61 संक्रमित मिले।