देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच कोरोना की तीसरी लहर एक बार फिर परेशानी का सबब बन रही है। इसे लेकर बिहार सरकार भी काफी चिंतित है। CM नीतीश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और तमाम अधिकारी इससे निपटने की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, सरकार का दावा है कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। लेकिन इस बीच ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, मुंगेर सहित सभी 38 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल चूका हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
खबर के अनुसार सोमवार को पूरे राज्य एक लाख 51 हजार 475 सैंपलों की ही जांच हुई जिसमे कोरोना के 4737 नये केस पाये गये हैं। जबकि रविवार को एक लाख 96 हजार 909 टेस्ट किये गये थे जिसमे 5022 नए लोग कोरोना संक्रमित मिले थे।
जानिए अपने ज़िले में कोरोना का हाल
- पटना जिले में सर्वाधिक 2566 नये संक्रमित पाये गये हैं।
- मुजफ्फरपुर में 291 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
- गया में 141 नये कोरोना संक्रमित
- नालंदा में 133 नये कोरोना संक्रमित
- भागलपुर में 120 नये संक्रमित ।
- जहानाबाद में 99 नये कोरोना संक्रमित।
- सहरसा में 91 नये कोरोना संक्रमित।
- बेगूसराय में 90 नये कोरोना संक्रमित।
- समस्तीपुर में 85 नए मरीज मिले हैं।
- दरभंगा में 79 नये कोरोना संक्रमित।
- औरंगाबाद में 75 नये कोरोना संक्रमित।
- सारण में 67 नये कोरोना संक्रमित।
- भोजपुर में 60 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
- जमुई में 59 नये कोरोना संक्रमित।
- मुंगेर में 57 नये कोरोना संक्रमित।
- मधेपुरा में 53 नये कोरोना संक्रमित।
- पश्चिम चंपारण में 51 नये कोरोना संक्रमित।
- पूर्वी चंपारण व वैशाली में 50-50 मरीज मिले हैं।
- अररिया में 41 नये कोरोना संक्रमित।
- सीवान में 38 नये कोरोना संक्रमित।
- मधुबनी में 39 नये कोरोना संक्रमित।
- सीतामढ़ी में 37 नये कोरोना संक्रमित।
- रोहतास व सुपौल में 36-36 नये कोरोना संक्रमित।
- गोपालगंज व अरवल में 32-32 मरीज मिले हैं।
- कटिहार, किशनगंज व नवादा में 30-30 नये कोरोना संक्रमित।
- लखीसराय में 29 नये कोरोना संक्रमित।
- बांका में 22 नये कोरोना संक्रमित।
- पूर्णिया में 20 नये कोरोना संक्रमित।
- खगड़िया में 12 नये कोरोना संक्रमित।
- बक्सर व शेखुपरा में सात-सात नये कोरोना संक्रमित।
- शिवहर में छह व कैमूर में पांच नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।