बिहार में विकास की रफ्तार को गति देने के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में बिहार के स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में तब्दील किये जाने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी कई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इतना ही नहीं 4 नए एक्सप्रेसवे की सौगात भी बिहार को दी गयी है। वहीं, राजधानी पटना के आसपास कई सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में अब बिहार सरकार बेगूसराय, मुंगेर, नालंदा, पूर्णिया सहित 15 जिलों में 66 सड़कों व 38 पुलों का होगा निर्माण करने जा रही हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं।
15 जिलों में 66 सड़कों व 38 पुलों का निर्माण किया जायेगा
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तीन के तहत राज्य के 15 जिलों में 66 सड़कों व 38 पुलों का निर्माण किया जायेगा। साथ ही साथ गांव से लेकर शहर तक की सड़कों को चकाचक किया जायेगा। इसके लिए सरकार 306 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बता दें की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तीन के तहत बेगूसराय, मुंगेर, पूर्णिया, भोजपुर, पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद, गया, जमुई, कैमूर, मधेपुरा, नालंदा, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और पश्चिम चम्पारण में 66 सड़कों व 38 पुलों का होगा निर्माण किया जायेगा।
शहरों की नदियों और नहरों पर पुलें भी बनाई जाएगी
मिली जानकारी के अनुसार इन शहरों की नदियों और नहरों पर पुलें भी बनाई जाएगी। बता दें की सड़क व पुलों के निर्माण का जिम्मा विभाग ने कार्यपालक अभियंताओं को दिया है। बहुत जल्द इसके निर्माण को लेकर टेंडर भी जारी किया जायेगा।