मंगलवार की शाम को हुई रिमझिम बारिश के बाद से राजधानी पटना में ठंड बढ़ चुकी है। और उम्मीद जताई जा रही है कि पटना और आस पास के इलाकों में पारा और गिरेगा जिससे ठंड और बढ़ेगी । बता दें कि राजधानी पटना के साथ ही मंगलवार को भागलपुर, औरंगाबाद, भोजपुर, अरवल, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, बक्सर समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई है।
आज का हाल
बात करें आज के मौसम की तो पटना में आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है और बारिश होने की भी संभावना है। बात करें भागलपुर की तो भागलपुर में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक है और यहां भी बारिश होने की संभावना है। वहीं, गया में तापमान 15.5 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 14.5 डिग्री और पूर्णिया में 15.5 डिग्री तक तापमान जाने की संभावना और बारिश भी होने की उम्मीद है। मालूम हो कि मंगलवार को 9.4 डिग्री सेल्सियस के साथ पूसा (समस्तीपुर) प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा और पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
और गिरेगा पारा
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 29 से 30 दिसंबर को शीतलहर चलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर के बाद प्रदेश के दिन के तापमान में आंशिक वृद्धि और न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है, जिससे ठंड और कंपकंपी और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।