पंचायत चुनाव के बाद ही होगी शिक्षकों की काउंसेलिंग
प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए हाल ही में शेड्यूल जारी किया गया था। उस शेड्यूल में छठे चरण के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग के समय में परिवर्तन तय माना जा रहा है। उम्मीद है कि यह काउंसेलिंग जनवरी प्रथम सप्ताह के बाद ही संभव हो पाएगी। इसकी अहम वजह पंचायत चुनावों के बाद मुखिया एवं जिला परिषद के पदाधिकारियों के चयन का शेड्यूल है।
जनवरी के प्रथम सप्ताह के बाद ही होगी काउंसेलिंग
शिक्षा विभाग इसके लिए जिलों से मुखिया, जिला परिषद के अध्यक्षों एवं समितियों के गठन का शेड्यूल मांग रही है। उसकी कॉपी आने के बाद ही काउंसेलिंग का संशोधित शेड्यूल तय किया जायेगा। इस तरह प्राथमिक शिक्षक नियोजन में 12 हजार से अधिक पदों के लिए और तीस हजार से अधिक पदों के लिए काउंसेलिंग जनवरी प्रथम सप्ताह के बाद ही करायी जा सकेगी। बता दें कि पंचायत नियोजन इकाइयों को ही शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग करनी है और उनको ही नियोजन करना है। इसलिए उनके गठन के बाद ही काउंसेलिंग हो सकेगी।
38 हजार चयनित अभ्यर्थी कर रहे हैं मांग
दूसरी ओर प्राप्त जानकारी के अनुसार 38 हजार चयनित अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें नियोजन पत्र दे दिये जायें। हालांकि विभाग ने साफ कर दिया है कि जब तक सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं हो जाता, तब तक नियोजन पत्र नहीं बांटे जाएंगे। बता दें कि यह शिक्षक अभियार्थी कई बार आला अधिकारियों और मंत्रियों के सामने रख चुके हैं।