20 हजार एएनएम की होगी बहाली
बिहार स्वास्थ्य विभाग बिहार के सरकारी अस्पतालों में 20 हजार एएनएम की बहाली करने वाला है। इसकी जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल पांडे ने कहा है की आठ माह में राज्य के सरकारी अस्पतालों में 20 हजार एएनएम की बहाली होगी। इसकी प्रक्रिया भी चल रही है और बहुत जल्द एएनएम के पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
ट्रेनिंग कर चुके अभियर्थियों को मिलेगा मौका
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग कर चुके एएनएम अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया में मौका मिलेगा। इसके लिये एएनएम अभियर्थियों को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखनी क्योंकि इसकी भर्ती के लिए कभी भी नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
बनाये जा रहे हैं कई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने यह जानकारी बाढ़ के भुनेश्वरी चौक के पास स्थित पवन अस्पताल ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करते वक़्त दी । इसके साथ ही उन्होंने कहा की राज्य में चिकित्सा सेवा को आधुनिक और बेहतर बनाने के लिए तेजी के साथ काम किया जा रहा है। इसी क्रम में कई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भी बनाये जा रहे हैं।