कल है आखिरी तारीख
बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त सिविल सेवा पीटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है। यानी कि अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास केवल 1 दिन का ही समय बचा है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना आवेदन नहीं दिया है वे आखिरी तारीख यानी 19 नवंबर से पहले आवेदन कर लें। बता दें कि आवेदन करने के बाद आवेदन करेक्शन की आखिरी तारीख 29 नवंबर है। जानकारी के अनुसार बीपीएससी 67वीं प्रारभिंक परीक्षा 23 जनवरी 2022 को होगी। बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 726 पदों पर भर्ती की जानी है।
महिलाओं को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि
आयोग द्वारा पुलिस उपाधीक्षक यानी डीएसपी के पद भी जोड़े गए हैं। आयोग ने पहले 535 पदों के लिए वैकेंसी जारी की थी, बाद में इसमें 180 से ज्यादा पदों को और जोड़ा गया। बिहार सरकार की ओर से बीपीएससी प्री-एग्जाम में पास होने वाली महिला उम्मीदवारों को बिहार सरकार 50,000 रुपये देगी ताकि जिससे वे महिलाएं प्री-परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। वहीं बिहार में यूपीएससी प्री-परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को 1 लाख रु प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।