स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बिहार में राजधानी पटना सहित अन्य कई शहरों में विकास की गति को तेजी से बढाने के लिए लगातार कई परियोजना लागू की जा रही है। जहां एक ओर राजधानी में मेट्रो की सेवा शुरू करने वाला है तो वहीं कई शहर ऐसे भी जहां अभी विकास पहले पायदान पर ही है। जी हां, मुज़फ्फरपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ट्रैफिक सिग्नल व सर्विलांस कैमरा लगाने की तैयारी चल रही है।
10 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा काम
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत प्रायोगिक तौर पर शहर में 10 जनवरी तक दो जगह ट्रैफिक सिग्नल व सर्विलांस कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है। यानी नए साल में मुजफ्फरपुर शहरवासियों को शहर के चौराहे सिग्नल और सर्विलांस से लैस दिखेंगे
डीएम आवास मोड़ से शुरू किया जाएगा काम
बता दें कि मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक सिग्नल व सर्विलांस कैमरा लगाने का काम डीएम आवास मोड़ से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरा सिग्नल व सर्विलांस कैमरा कंपनीबाग मोड़ पर लगाया जाएगा। यदि दोनों स्थलों पर कोई परेशानी दिखती है तो अगले चौराहे पर उसका ध्यान रखा जाएगा। यदि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई तो सभी चौक-चौराहों पर सिग्नल ट्रैफिक व सर्विलांस कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है इस तरह की तमाम आधारभूत सेवाएं जल्द ही राज्य के हर शहर में उपलब्ध होगा।