Bihar News: Two Kanwariyas killed in fierce collision of auto and car in banka. bihar police

जांच में जुटी पुलिस
★फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बांका में तेज रफ्तार कार और कावंरिया से भरे ऑटो की जोरदार टक्कर में दो कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गये। सभी घायल कांवरियों को भागलपुर जिला के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रजौन थाना क्षेत्र के भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग स्थित बनगांव के पास हुई है। घटना मंगलवार देर रात की है।

बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे थे
घायल कांवरियों ने बताया कि बासुकीनाथ में पूजा अर्चना करके विभिन्न जिलों के कांवरियों से भरी ऑटो नवगछिया जा रहे थे। फिर नवगछिया से सभी कावंरिया अपने-अपने जिला के वाहनों से अपने-अपने घर की ओर जाते। लेकिन रजौन थाना क्षेत्र के भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग स्थित बनगांव के पास तेज रफ़्तार से आ रहे एक कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य कांवरिया घायल हो गये। मृतकों की पहचान नेपाल निवासी शारदा कार्की एवं ममता देवी के रूप में की गई है।

भीषण टक्कर में पलटी गाड़ी
सवारी आटो से नेपाल निवासी झापा निवासी शारदा कार्तिक, जगत बहादुर कार्तिक, बैजू महतो, ममता कुमारी एवं बिहपुर सोनबरसा निवासी मृत्युंजय कुमार चौधरी, चंचल देवी, पुष्पा देवी और गोपालपुर केलाबाड़ी निवासी ममता देवी, अमित कुमार और ऑटो चालक सभी नवगछिया की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में रजौन थाना क्षेत्र के धौनी होटल के समीप भागलपुर की ओर से आ रही बेलगाम ब्रीजा कार ने कावंरिया से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो और कार भी सड़क के किनारे पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर दौड़ कर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ऑटो के अंदर फंसे कई लोगों को बाहर निकाला।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
घटना के संबंध में रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। आननफानन में पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी आठ घायलों को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस के माध्यम से रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से कार छोड़कर कार सवार सभी लोग फरार हो गए। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी घायलों को भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर में रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार कई लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

News Summary:
★Two Kanwariyas killed and eight injured in a collision between a speeding car and an auto in Banka, Bihar.
★The incident occurred on the Banagawan road near Rajoun police station area.
★The Kanwariyas were returning from Basukinath after performing puja and were headed to their respective districts.
★The injured Kanwariyas have been admitted to the Mayagunj hospital in Bhagalpur for treatment.

खबर हिंदी में भी समझिए

बांका में तेज रफ्तार कार और कावंरिया से भरे ऑटो की टक्कर में दो कांवरियों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। घटना रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव के पास हुई है। घायल कांवरियों को भागलपुर जिले के मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना मंगलवार देर रात की है। घायल कांवरियों ने बताया कि वे बासुकीनाथ में पूजा करके अपने घर लौट रहे थे। रजौन थाने के धौनी होटल के पास एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी और दो महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य कांवरिया घायल हो गए। घायलों को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। घटना के बाद कार चालक फरार हो गए। चिकित्सकों के अनुसार कई लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *