RJD Candidate Rohini Acharya in Trouble

After the election violence in Chhapra, RJD candidate and Lalu’s daughter Rohini Acharya is facing difficulties. It was revealed during the investigation that former Chief Minister Rabri Devi’s bodyguard Jitendra Singh was with Rohini Acharya in Saran on the day of the election. Action has been taken against Jitendra Singh after the report from Saran SP.

Case Against Bholanath Yadav

After the voting ended on May 20, without permission, the district administration took a big action against RJD star campaigner Bholanath Yadav. A case has been registered against Bholanath Yadav in Saran for going to the polling booth with Rohini Acharya without permission.

Video of Chhapra Firing Incident

A video of the firing incident in Chhapra came to light on Thursday. The video shows firing, stone-pelting, and violence between two groups in the Telipara area the day after voting in Chhapra. The video shows multiple rounds of firing and people carrying rifles, pistols, and sticks.

Internet Services to Remain Suspended

After the fear of provocative posts being shared on social media, internet services were suspended until May 25 following the incident of violence. The order to extend the suspension of internet services until May 25 was given to prevent further escalation of the situation.

छपरा में चुनावी हिंसा के बाद राजद उम्मीदवार और लालू की बेटी रोहिणी आचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जांच में पता चला है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह चुनाव के दिन सारण में रोहिणी आचार्य के साथ था। सारण एसपी से मिली रिपोर्ट के बाद जितेंद्र पर कार्रवाई की गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आरोप के बाद पुलिस गुरुवार को राबड़ी आवास पहुंची। इस दौरान एसआईटी ने गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के चेहरे से घटनास्थल पर बरामद वीडियो फुटेज से मिलान कराया। लगभग 45 मिनट तक राबड़ी आवास पर रहने के बाद वह सारण वापस लौट गई। गुरुवार को राबड़ी आवास पहुंची थी एसआईटी।आरोपियों के खिलाफ कुर्की की तैयारीछपरा बवाल में सारण नगर थाना में 7 एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कोर्ट में घटना से संबंधित सारे सबूत और वीडियो को कोर्ट में पेश किया। इसके आधार पर 10 आरोपियों के खिलाफ वारंट निर्गत किया गया। शुक्रवार को पुलिस कोर्ट में कुर्की के किए अर्जी करेगी। साथ ही साथ आदेश मिलते ही घर और सम्पति को कुर्क कर दिया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि शुक्रवार को ही कुर्की की कार्रवाई हो सकती है। एसएसपी डॉ. गौरव मंगला की माने तो वीडियो को सबूत के तौर पर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। जल्दी ही कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एसआईटी की टीम बाकी घटना से जुड़े और अलग-अलग दर्ज सात कांड की तहकीकात में जुटी हुई हैं।लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का केस।डीएम के निर्देश पर भोला यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का केसइधर, 20 मई को वोटिंग खत्म होने के बाद मतदान केंद्र पर बिना अनुमति जाने पर जिला प्रशासन ने आरजेडी नेता और लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। आरजेडी के स्टार प्रचारक भोला यादव के खिलाफ सारण में केस दर्ज हुआ है। जिला प्रशासन ने रोहिणी आचार्य के साथ भोला यादव के मतदान केंद्र पर जाने को अवैध बताया है। बुधवार को भोला यादव ने बूथ पर अपनी मौजूदगी को जायज बताया था। कहा था कि उनको चुनाव आयोग से अनुमति थी। लेकिन, डीएम अमन समीर ने स्पष्ट किया है कि भोला यादव का चुनाव के दौरान रोहिणी आचार्य के साथ भ्रमण अवैध है। उनके खिलाफ सीओ के जरिए आचार संहिता उल्लंघन का केस कराया गया है।गुरुवार को छपरा गोलीकांड का वीडियो सामने आया था।छपरा फायरिंग का वीडियो आया सामनेछपरा में वोटिंग के अगले दिन तेलपा इलाके में दो पक्षों में फायरिंग, पत्थरबाजी और मारपीट हुई। इस दौरान एक मिनट में 7 राउंड फायरिंग की गई। इस घटना का वीडियो आज यानी गुरुवार को सामने आया है। वीडियो में राइफल-पिस्टल और कट्‌टा लहराते कई लोग दिख रहे हैं। वीडियो भिखारी ठाकुर चौक इलाके के पास एक घर की छत से बनाया गया है। वीडियो में न्यू एएनडी हाई स्कूल की बिल्डिंग भी दिख रही है। इसी बिल्डिंग के बाहर सड़क पर कुछ लोग राइफल, पिस्टल और कट्टा लिए दौड़ते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स हाथ में राइफल लेकर आगे दौड़ रहा है और फिर फायरिंग करता है।

Serving "जहाँ Indian वहाँ India" Since 2014. I Started News Desk in Early Days of India Internet Revolution and 4G. I write About India for Indians.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *