बिहार समेत पूरे देश में मानसून अभी भी सक्रिय दिखाई दे रहा है, और आगे भी कुछ दिनो तक सक्रिय रहेगा। हाल ही पहुँचे गुलाब नाम के चक्रवात ने मानसून की अवधि और बढा दी है। मौसम विभाग द्वारा मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार बिहार के पंद्रह ज़िलों में औरेंज और रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार कई ज़िलों में शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई है, और आज भी बारिश जारी है हालाँकि कुछ ज़िलों में सुबह मौसम साफ़ दिखा लेकिन फिर से बादलो ने अपना डेरा डाल लिया है साथ साथ हलकी से माध्यम बारिश भी देखने को मिल रही हैं। जारी सूचना में भारी बारिश के लिए इन ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वो निमन्न प्रकार से हैं।
पटना, नालंदा, शेखपुरा और बेगूसराय , समस्तीपुर, खगडिय़ा और सहरसा इसके अलावा रेल अलर्ट वाले ज़िले की लिस्ट आगे दी गई है। बिहार के वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, बेगूसराय और अररिया ज़िले में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इस दौरान हवाओ की रफ़्तार 20 से 30 KM प्रति घंटा रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग सभी लोगों को अलर्ट रहने की अधिसूचना जारी की है।