बिहार में नवंबर के पहले सप्ताह में बढ़ेगी ठंड
बिहार में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है ।अचानक हुई मानसून की बारिश के जाने के बाद अब मौसम में खासा बदलाव आ रहा है । मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नवंबर के पहले सप्ताह से ही मौसम में यह बदलाव लोगों को दिखने लगेगा । अक्टूबर महीने में हुई बारिश की वजह से वायुमंडल में नमी उत्पन्न हो चुकी है इसी वजह से ठंड का एहसास लोगों को अब होने लगा है । मौसम विभाग की माने तो अब बिहार में रात के तापमान में लगातार गिरावट होती ही रहेगी ।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार अभी बिहार के सभी हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है । पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर से लगातार हवाएं बिहार की तरफ चल रही हैं, जिसके वजह से ठंड के साथ नमी महसूस हो रही है । पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी की वजह से भी आने वाले दिनों में काफी ठंड बढ़ने वाली है । मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नवंबर के पहले सप्ताह में बिहार में रात का तापमान 12 डिग्री तक जा सकता है । पूर्व अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और इस दौरान 12 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी ।
आज पटना में बादल छाए रहेंगे
आज की बात करें तो सोमवार को बिहार के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाएं ठंडी चलेंगी । सुबह और शाम में मौसम ठंडा ही रहेगा । सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री होने का अनुमान लगाया गया है ।