बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये बिहार में वीकेंड लॉकडाउन लगाने की तैयारी चल रही है। अगले 1-2 दिन में सरकार इस बात का ऐलान भी कर सकती है। बता दें कि यह फैसला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में होना है।
इन चीजों पर होगी पाबंदी
बता दें कि बीते 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बिहार में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके साथ ही मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे, दुकानें 8 बजे तक खुलेंगी, गांधी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में आम लोगों की एंट्री बंद रहेगी। यहां तक कि मकर संक्रांति के मेले और उस दिन गंगा में डुबकी लगानेवाली भीड़ पर पाबंदी होगी। खबरों के अनुसार दुकानों को अल्टरनेट डे खोलने का हो सकता है फैसला। पाबंदियों की समीक्षा के लिए हर 2 दिन बाद CMG की मीटिंग होगी और उसी में यह फैसला लिया जाएगा।
किया जाएगा साप्ताहिक लॉकडाउन
बिहार सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर अब बड़ा फैसला लेने वाली है। अगले एक-दो दिनों में बिहार सरकार वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है। इसको लेकर आधिकारिक तौर पर तैयारी की जा रही है। जल्द ही क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी जिसके बाद यह ऐलान होगा। पहले दौर में साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने की व्यवस्था की जाएगी। यानी कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा सकता है।