औरंगाबाद से दरभंगा तक फोरलेन का निर्माण कार्य होना है। इसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। पैकेज दो-विदुपुर से समस्तीपुर तक के लिए निविदा भी निकाल दी गई है। निविदा फाइनल होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यदि यह सड़क बन जाती है तो समस्तीपुर से पटना रेलवे स्टेशन की दूरी महज 65 किलोमीटर हो जाएगी। जबकि समस्तीपुर से दरभंगा हवाई अड्डा की दूरी 35 किलोमीटर होगी। इस सड़क के निर्माण से दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, गया, जहानाबाद एवं औरंगाबाद के लोगों को काफी फायदा होगा। इस सड़क को जयनगर तक ले जाने का प्रस्ताव है। ऐसा होता है तो नेपाल से इसका सीधा जुड़ाव हो जाएगा। वही दरभंगा, पटना एवं गया हवाई अड्डा भी सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा।
लिंक रोड के लिए जमीन का भी हो चुका है अधिग्रहण
सबसे बड़ी बात यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा इस फोरलेन सहित लिंक रोड के लिए जमीन का अधिग्रहण भी किया जा चुका है। यह भी अंतिम स्थिति में है। सिर्फ थ्री डी प्रकाशन होना बाकी था। लेकिन इसी बीच 2.1 किलोमीटर लिंक रोड को हटा दिया गया है।
समस्तीपुर-ताजपुर पथ से फोरलेन को लिंक किया जाना जरूरी
बता दें कि लिंक रोड के नक्शा में किसी प्रकार का कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है। पूर्व से सत्यापित नक्शा में किसी प्रकार का कोई बदलाव भी नहीं किया गया है। समस्तीपुर-ताजपुर पथ से फोरलेन को लिंक किया जाना जरूरी है।