एक नज़र पूरी ख़बर
- दिल्ली मे हो सकती है तेज़्ज़ बारिश
- मौसम विभाग ने दी चेतवनी
- जलभराव ,आदि से सवधान रहने की दी चेतावनी
दिल्ली-एनसीआर में 29 और 30 जुलाई को मौसम विभाग दवारा भारी बारिश की अशंका जताई गयी है। मौसम विभाग का कहना है कि 29 और 30 जुलाई को हल्की बारिश के साथ ही तेज बारिश भी हो सकती है। इसके चलते लोगों को जलभराव , ट्रैफिक आदि समसयाओ से सावधान रहने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग का कहना है इस वक्त मानसून हिमालय की पहाड़ियों के बहुत नजदीक से गुजर रहा है। 28 जुलाई की शाम से यह दक्षिण दिशा की ओर बढ़ेगा और दिल्ली-एनसीआर के बहुत पास से होकर गुजरेगा। यह समय 28 जुलाई से 30 जुलाई तक का होगा।
इस समय के दौरान दक्षिणवर्ती हवाएं अरब सागर से और पूर्वा हवाएं बंगाल की खाड़ी से हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्वी राजस्थान पहुंचेंगी। यही वजह है कि दोनों हवाओं के चलते इन इलाकों में तेज से बहुत तेज बारिश तक हो सकती है।