पूरी खबर एक नजर

  • भारी बारिश होने के कारण सिविल लाइन्स में उनके घर के छत का एक हिस्सा गिर गया था।
  • इस घटना के बाद 80 साल पुरानी बिल्डिंग का रिव्यू शुरु हो गया है।
  • यह भाग्य की बात है कि, जिस चेंबर में कुछ न कुछ होता ही रहता था वहां घटना के समय कोई भी मौजूद नहीं था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में एक बड़ी दुर्गटने होते-होते बची। भारी बारिश होने के कारण सिविल लाइन्स में उनके घर के छत का एक हिस्सा गिर गया था। राहत की बात ये है कि, इससे किसी को चोट नहीं आई। वैसे तो छत की मरम्मत हुई लेकिन साथ में बाथरूम की छत भी गिर पड़ी। इस घटना के बाद 80 साल पुरानी बिल्डिंग का रिव्यू शुरु हो गया है।
एक सरकारी सूत्र के मुताबिक अब तक चैंबर वॉर जैसा था, जहां पर जरूरी बैठकें होती थी। यह भाग्य की बात है कि, जिस चेंबर में कुछ न कुछ होता ही रहता था वहां घटना के समय कोई भी मौजूद नहीं था। अब सीएम के घर के एक हिस्से में उनका चेंबर बना दिया गया है। जिस जगह पर छत गिरा है वहां सीएम का पर्सनल चेंबर हुआ करता था।
सूत्रों से यह मालूम पड़ा कि, जिस घर में मुख्यमंत्री रह रहे हैं, उसे 1942 में बनवाया गया था और इस बिल्डिंग में हर साल ही मरम्मत का काम होता रहता है। दिल्ली में पिछले तीन सप्ताह में भारी बारिश होने के कारण ऐसा माना जा रहा है कि, बिल्डिंग का और भी हिस्सा प्रभावित हुआ होगा। इसी वजह से सीएम के घर का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा रिव्यू हो रहा है।
 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *